Ab Bolega India!

क्रिकेटर मोहम्मद शमी केस में मैच फिक्सिंग मामले की जांच कराएगी BCCI

बीसीसीआई तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच शुरू करने जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) ने नीरज कुमार की अध्यक्षता वाली एंटी करप्शन एंड स्कियोरिटी यूनिट (एसीएसयू) से उन आरोपों की जांच करने के लिए कहा है, जो मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने लगाए हैं.

मोहम्मद शमी पर खुद को धोखा देने और अपने खिलाफ हिंसा का आरोप लगाने वाली हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का संगीन आरोप भी लगाया है. हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, शमी ने दुबई में पाकिस्‍तान की अलिस्‍बा नाम की एक लड़की से पैसा लिया था. इसमें मोहम्‍मद भाई नाम का एक शख्स भी शामिल है. ये शख्स इंग्‍लैंड में रहता है.

उन्होंने कहा कि मेरे पास इस मामले में सबूत भी हैं. हसीन जहां ने शमी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि, शमी जब अपनी पत्नी को धोखा दे सकते हैं तो वह देश को भी धोखा दे सकते हैं.बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक पाकिस्तानी लड़की अलिस्बा से इंग्लैंड के एक बिजनेसमैन मोहम्मद भाई के कहने पर पैसे लिए.

एक खबर के मुताबिक, सीओए बुधवार सुबह इस मामले को लेकर सक्रिय हुआ है. उसने दिल्ली पुलिस से उस ऑडियो रिकार्डिंग पर गौर करने के लिए कहा जिसमें कथित तौर पर शमी और उनकी पत्नी के बीच बातचीत है.इससे पहले बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी के अनुबंध को भी रिन्यू नहीं किया. सीओए ने एसीएसयू से यह अनुरोध किया है कि इस मामले में अगले सात दिनों में रिपोर्ट सौंपी जाए.

सीओए ने खासतौर पर तीन चीजों की जांच करने के लिए कहा हैःसीओए ऑडियो रिकॉर्डिंग के केवल उस हिस्से से सरोकार रखता है जिसमें बात करने वाले व्यक्ति को शमी बताया गया है और दूसरे व्यक्ति का नाम मोहम्मद भाई बताया जा रहा है. जिसमें मोहम्मद भाई द्वारा अलिस्बा के जरिये पैसे भेजे जाने की बात कही जा रही है.

यह भी अहम बात है कि कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका में आखिरी टी-20 के बाद शमी की ट्रेवल डिटेल्स भेजने के लिए कहा है. शमी ने अपना आखिरी मैच जोहानिसबर्ग में तीसरे टेस्ट के रूप में खेला था. इसमें भारत की जीत में शमी का भी योगदान रहा था. 

सीओए ने एसीएसयू को केवल उपरोक्त तीन बिंदुओं पर ही जांच करने की सलाह दी है और कहा है कि वह शमी के खिलाफ लगाए जा रहे अन्य आरोपों के बारे में जब तक कोई जांच न की जाए जब तक ये मामले बीसीसीआई के सामने नहीं आता.

Exit mobile version