धर्मशाला टेस्ट में चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया ऑस्ट्रेलिया को धरासाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले निर्णायक चौथे और आखिरी टेस्ट में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. टीम के कप्तान विराट कोहली कंधे में चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. कोहली की जगह बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है. इस मैच से कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.

टीम में भुवनेश्वर की वापसी हुई है. वह ईशांत शर्मा का स्थान लेंगे. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं. मैच की पहली गेंद पर वॉर्नर का कैच छूटा. भुवनेश्वर की गेंद पर वॉर्नर के बल्ले का बाहरी का बाहरी किनारा लगा लेकिन करुण नायर कैच पकड़ नहीं पाएं. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. उमेश यादव ने रेनशॉ को क्लीन बोल्ड किया. उमेश की इन स्विंगिग गेंद जिसे रेनशॉ समझ नहीं पाए. रेनशॉ  केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया- 10/1.

तेज गेंदबाजों के मददगार पिच पर उमेश यादव और भुवनेश्वर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों ही गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल रही है. विराट कोहली टीम के 12वें खिलाड़ी हैं और खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर आ रहे हैंडेविड वॉर्नर और स्मिथ दोनों ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज मौके तो कई बना रहे है लेकिन किस्मत भारतीय टीम के साथ नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया इस समय 5 से ऊपर की रन रेट से रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 45/1. 12वें ओवर में अश्विन गेंदबाजी के लिए आए. वॉर्नर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है. 13 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/1. वॉर्नर और स्मिथ दोनों ही काफी खुलकर रन बना रहे हैं. स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्मिथ ने 67 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. स्मिथ ने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा है. स्मिथ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

अब तक भारतीय गेंदबाजों ने केवल 2 मेडन ओवर डाले हैं. 20 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/1.वॉर्नर और स्मिथ ने 147 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर ली है. स्मिथ और वॉर्नर अच्छा खेल रहे है. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का अर्धशतक भी पूरा हो गया है. वॉर्नर ने 72 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 28.2 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/1.

अश्विन और जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, अब तक दोनों गेंदबाजों को पिच से मदद नहीं मिल रही. वॉर्नर और स्मिथ आसानी से सिंगल ले रहे हैं. धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के मैच का लंच ब्रेक. 31.0 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131/1. डेविड वार्नर 54 (79) और स्टीवन स्मिथ 72 (101) पिच पर जमे. वॉर्नर और स्मिथ ने 121 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को बैकफुट पर डाल दिया. इस सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 4.3 की रन रेट से रन बनाए.

लंच के बाद चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरू हो चुका है. स्मिथ-वॉर्नर का अर्धशतक पूरा हो चुका है. कप्तान रहाणे लगातार गेंदबाज बदल रहे हैं, लेकिन कोई सफलता उनके हाथ नहीं लग पाई है. स्मिथ अब अपने शतक की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. लंच के बाद भारत के हाथ दूसरी सफलता लग गई है. ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर को आउट किया. कुलदीप की गेंद पर रहाणे ने वॉर्नर का अच्छा कैच पकड़ा.

ये कुलदीप यादव का पहला टेस्ट विकेट है. वॉर्नर ने 87 गेंदों पर 56 रन बनाए. 34.1 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144/2. टेस्ट करियर का पहला विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव भावुक हो गए.ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, शॉन मार्श चार रन बनाकर आउट हो गए हैं. उमेश यादव की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने मार्श का कैच लपका. 37.4 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153/3. कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिल गई है.

यादव ने पीटर हैंड्सकोंब को 8 रन पर पवेलियन लौटा दिया है. कुलदीप ने हैंड्सकोंब को क्लीन बोल्ड किया. 44.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/4. अब मैदान पर स्मिथ का साथ देने ग्लैम मैक्सवेल आए हैं.कुलदीप यादव अपने डेब्यू मैच में अपना कमाल दिखा रहे हैं. वे अब तक तीन विकेट चटका चुके हैं. कुलदीप ने ग्लैन मैक्सवेल को 8 रनों पर पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. 49.0 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 178/5. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी कुलदीप यादव को बधाई दी. सचिन ने भी कुलदीप की तारीफ की है. 

ऑस्ट्रेलिया के तेजी से गिरते विकटों के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया है.यूपी के ‘लड़कों’ का धर्मशाला में जलवा. ये उनके टेस्ट करियर का 20वां शतक है और सीरीज का तीसरा शतक. स्मिथ ने 152 गेंदों पर 13 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. भारतीय स्पिनर्स अपनी पूरी लय से गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने कैप्टन स्टीवन स्मिथ का कैच लपका, स्मिथ ने 173 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली.

59.5 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208/6. क्रीज पर मैथ्यू वेड और पैट कमिंस बल्लेबाजी कर रहे हैं.रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के शतकवीर स्टीवन स्मिथ को आउट कर डेल स्‍टेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के मैच के टी ब्रेक तक 61.0 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 208/6. मैथ्यू वेड 13 (45) और पैट कुमिंस 0 (1) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टी ब्रेक के बाद पहले दिन का खेल शुरू हुआ. कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट अपने नाम किया.

कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर पीटर कुमिंस को कैच आउट किया. कुमिंस ने 40 गेंदों पर 21 रन बनाए. 72.4 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 245/7. मैथ्यू वेड के साथ अब स्टीव ओ कीफी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा. स्टीव ओ कीफी आठ रन बनाकर रन आउट हो गए. 79.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269/8. उमेश यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर का सीधा थ्रो. क्रीज पर मैथ्यू वेड के साथ नाथन लॉयन बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. मैथ्यू वेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

मैथ्यू वेड के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक. सीरीज का पहला अर्धशतक. करीब 4 साल बाद वेड ने शतक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा. रविंद्र जडेजा ने मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड किया. वेड ने 125 गेंदों में 57 रन बनाए. 87.4 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 298/9. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा गेंदबाज ने नाथन लॉयन को कैच आउट किया. लॉयन ने 28 गेंदों में 13 रन बनाए. 88.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300/10. 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *