आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स होंगी आमने सामने। उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगभग दोनों चैंपियन बाहर होने से पहले अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस लीग से बाहर हो गई है।
वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के पास अंतिम चार में जगह बनाने की केवल गणितीय संभावना है, क्योंकि वे 11 मैचों में से सिर्फ चार जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं।सुपर किंग्स अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से हराया था।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। ड्वेन ब्रावो विकेट लेने में सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 16 विकेट झटके हैं।जब ये दोनों टीम पिछली बार एक-दूसरे से भिड़े थे, तो धोनी ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया था।
तब धोनी ने अंतिम चार गेंदों पर 16 रन बनाए थे।इस स्टेडियम में हुए 15 मैचों में पीछा करने वाली टीम आठ मौकों पर विजयी हुई है, इस सीजन में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- चेन्नई सुपर किंग्स टीम : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, क्रिस जॉर्डन, सुभ्रांशु सेनापति, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, हरि निशांत, एन जगदीसन, प्रशांत सोलंकी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, भगत वर्मा और मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, टिम डेविड, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, फैबियन एलेन, मयंक माकंर्डे, मुरुगन अश्विन, बासिल थंपी, अनमोलप्रीत सिंह, देवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, संजय यादव, अरशद खान और ट्रिस्टन स्टब्स।