Ab Bolega India!

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से हरा दिया। 205 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 18.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बनाए।

शेन वॉटसन ने 106 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।राजस्थान का पहला विकेट 20, दूसरा 25 और तीसरा 32 रन पर गिरा। ओपनर के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज भी क्रीज पर नहीं टीके। जोस बटलर 22, कप्तान अजिंक्य रहाणे 16 , स्टुअर्ट बिन्नी 10, हेनरिच क्लासेन 7, राहुल त्रिपाठी 5, संजू सैमसन 2 और कृष्णप्पा गौतम 0 रन बनाकर आउट हुए।

चेन्नई के शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए।वॉटसन ने 57 गेंद की पारी 6 छक्के और 9 चौके लगाए। वॉटसन क्रिस गेल के बाद आईपीएल-11 में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाया था।

वॉटसन ने सुरेश रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 और अंबाती रायडू के साथ भी पहले विकेट लिए 50 रनों की साझेदारी की। सुरेश रैना ने 46 रन बनाए। अंबाती रायडू 12, एमएस धोनी 5 और सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 2 और ड्वेन ब्रावो 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे। राजस्थान की तरफ से श्रेयस गोपाल ने 3 और बेन लाफलिन ने 2 विकेट लिए।

दोनों टीमों ने टीम इलेवन में दो-दो बदलाव भी किए। राजस्थान ने डी शॉर्ट की जगह हेनरिच क्लासेन और धवल कुलकर्णी की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में लिया। वहीं, चेन्नई ने हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा और मुरली विजय की जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया।

राजस्थान को हराने के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई। 4 मैचों में पर चेन्नई के 6 अंक हो गए। कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरे, सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे और किंग्स इलेवन पंजाब चौथे नंबर पर है। जबकि, दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।

Exit mobile version