चंद्रकांत पंडित बने मुंबई रणजी के कोच

Chandrakant-Pandit

पूर्व विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित को मुंबई की रणजी टीम के कोच के अलावा बांद्रा कुर्ला परिसर में मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की इंडोर अकादमी का मुख्य कोच भी बनाया गया है.पूर्व भारतीय कप्तान और एमसीए उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर की अगुआई वाली एमसीए की क्रिकेट सुधर समिति ने पंडित को कोच और मिलिंद रेगे को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया.मुंबई के पूर्व कप्तान रेगे चार सदस्यीय सीनियर चयन पैनल की अगुआई करेंगे जिसमें भारत के बायें हाथ के पूर्व गेंदबाज करसन घावरी, मुंबई के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर रवि ठाकर और पूर्व बल्लेबाज निशित शेट्टी भी शामिल हैं.
    
रंजन बेनदूर, रमेश वाजगे और राजेश सुतार को क्रमश: अंडर 19, 16 और 14 आयु वर्ग की चयन समिति का प्रमुख बनाया गया है. तृप्ति भट्टाचार्य महिला चयन पैनल की प्रमुख होंगी.पंडित इससे पहले भी मुंबई के कोच रह चुके हैं. इस बार उनका कार्यकाल दो साल का होगा. कोच पद के लिए सुलक्षण कुलकर्णी, सईराज बहुतुले और समीर दिघे के नाम पर भी विचार किया गया लेकिन पंडित के नाम पर मोहर लगी.एमसीए इसके अलावा बल्लेबाजी कोच और स्पिनरों तथा तेज गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी कोच की नियुक्ति भी करेगा.वेंगसरकर ने कहा, ‘हमारी योजना बुची बाबू और केएससीए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की है. अंडर 23 काफी महत्वपूर्ण आयु वर्ग है. हम अंडर 12 आयु वर्ग में 20 खिलाड़ियों को चुनने पर भी फैसला करेंगे.’

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …