बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शीर्ष अदालत के आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक सुप्रीम कोर्ट का निर्देश नहीं देखा है.उच्चतम न्यायालय ने विवादों में घिरे बीसीसीआई पर सभी तरह की धनराशि के वितरण पर रोक लगा दी है लेकिन इसके अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शीर्ष अदालत के इस ताजा आदेश पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने अभी तक यह निर्देश नहीं देखा है.
ठाकुर ने पत्रकारों से कहा इसका क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा, हम आदेश को देखे बिना टिप्पणी नहीं कर सकते. एक बार हमें फैसले की प्रति मिल जाये तो हम जवाब देंगे. जो मुश्किलें हैं, वे अदालत के समक्ष रख दी गयी हैं.
क्रिकेट संस्था को अपनी राज्य इकाइयों को तब तक किसी भी तरह की राशि वितरित करने से रोक दिया गया है, यहां तक कि वे मैच के आयोजन के लिये भी ऐसा नहीं कर सकते जब तक वे न्यायामूर्ति आर एम लोढा पैनल की सुधारों की सिफारिशों का पालन नहीं करते.
ठाकुर ने कहा मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. राज्य संघों को ही लोढा सिफारिशों को लागू करना है, एक बार उन्हें आदेश मिल जायेगा तो हम उनके साथ चर्चा करेंगे और इन्हें लागू करने को कहेंगे.