Ab Bolega India!

टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास

Dwayne-Bravo

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ट्वंटी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये.आईपीएल-9 में गुजरात लॉयंस की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सोमवार को मुकाबले में 12वें ओवर में दो विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली. ब्रावो ने इस ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को और आखिरी गेंद पर पंजाब के कप्तान डेविड मिलर को आउट कर ट्वंटी-20 में 300 विकेट पूरे कर लिये.

ब्रावो ने इसके साथ ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को पीछे छोड़ दिय जिनके खाते में 221 मैचों में 299 विकेट हैं. ब्रावो ने 292 मैचों में 300 विकेट पूरे किये. ट्वंटी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर पांच विकेट है. उन्होंने एक मैच में चार विकेट छह बार और पांच विकेट एक बार लिये हैं.

ब्रावो इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं. चेन्नई को आईपीएल से दो साल के लिये निलंबित किये जाने के बाद वह इस बार गुजरात लॉयंस टीम का हिस्सा हैं जो इस लीग की नयी टीम है.

Exit mobile version