कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला

jason-holder

बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट पारी की शुरूआत करने के बाद नाबाद लौटने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बने जिसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 10 रन पर तीन विकेट चटकाकर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान को बैकफुट पर भेजा।पाकिस्तान के पहली पारी में 281 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 337 रन बनाकर 56 रन की बढ़त हासिल की। ब्रेथवेट ने 318 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौकों की मदद से नाबाद 142 रन बनाए जिससे वेस्टइंडीज ने श्रृंखला में पहली बार बढ़त बनाई।

पाकिस्तान ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 87 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अजहर अली 45 जबकि सरफराज अहमद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान की बढ़त 31 रन की है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं।पाकिस्तान ने 56 रन से पिछड़ने के बाद सतर्क शुरूआत की लेकिन बिना विकेट खोए 37 रन के स्कोर पर उसने होल्डर की तूफानी गेंदबाजी के सामने 11 रन के भीतर चार विकेट गंवाए।

समी असलम (17) ने सबसे पहले होल्डर की गेंद पर डीप फाइन लेग पर कैच थमाया जबकि असद शाफिक मैच की दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे और शार्ट गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे।एक ओवर बाद होल्डर ने यूनिस खान (00) को विकेटकीपर शेन डाउरिच के हाथों कैच कराया जबकि आफ स्पिनर रोस्टन चेज ने कप्तान मिसबाह उल हक (04) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 48 रन किया।

अजहर और सरफराज ने हालांकि इसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्द खत्म किए जाने तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 39 रन जोड़ चुके हैं।इससे पहले ब्रेथवेट ने देवेंद्र बिशू (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज ने अंतिम तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते हुए 88 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

उन्होंने करियर में दूसरी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी 71 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।वेस्टइंडीज ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 244 रन से की। ब्रेथवेट ने आमिर की दिन की पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर मिडविकेट पर दो रन के साथ 211 गेंद में शतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 251 रन के स्कोर पर दूसरी नयी गेंद ली और आमिर ने जेसन होल्डर (16) को बोल्ड किया।

ब्रेथवेट और बिशू ने इसके बाद वेस्टइंडीज को बढ़त दिलाई। ब्रेथवेट जब 121 रन बनाकर खेल रहे थे तब आफ स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज ने उनका कैच छोड़ा। वहाब ने बिशू को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा और फिर अल्जारी जोसेफ (06) और शेनन गैब्रियल (00) को भी पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया।ब्रेथवेट नाबाद रहे और पारी की शुरूआत करने के बाद नाबाद लौटने वाले फ्रेंक वारेल, कोनरेड हंट, डेसमंड हेंस (तीन बार) और क्रिस गेल के बाद वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बने।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *