दिल्ली ने विजय हजारे टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप सी मुकाबले में गुरूवार को बड़ौदा के खिलाफ 31 रन से जीत दर्ज कर ली जिससे उसे चार अंक हासिल हुये.दिल्ली ने अपनी पारी में 50 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए जिसके जवाब में बड़ौदा की टीम 46.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई.दिल्ली के लिये राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी शिखर धवन कप्तान गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग जोड़ी के रूप में उतरे और दोनों ने पहले विकेट के लिये 40 रन की साझेदारी की.
हालांकि धवन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 30 गेंदों में पांच चौके लगाकर केवल 25 रन ही बना सके. गंभीर ने 17 रन बनाए.हालांकि चौथे नंबर के बल्लेबाज राणा ने 86 गेंदों में सात चौके लगाकर 62 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली की स्थिति को संभाला. इसके अलावा आठवें नंबर के बल्लेबाज पवन नेगी ने धुआंधार नाबाद 47 रन बनाए.नेगी ने 57 गेंदों में दो चौके और एक छक्का भी लगाया. बड़ौदा के लिये रिषी अरोठे 30 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.
बड़ौदा की ओर से 209 रन के लक्ष्य के सामने केवल दीपक हुड्डा ने 50 रन की अहम पारी खेली जबकि आदित्य वाघमोड़े ने 27,हार्दिक पांड्या ने 29 और पिनाल शाह ने नाबाद 23 रन बनाए. दिल्ली के गेंदबाज सुबोध भाटी 17 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.