बंगाल के अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनके लगभग डेढ दशक लंबे कॅरियर का अंत हो गया।भारत के लिए 13 वनडे और नौ टी-20 मुकाबले खेलने वाले 36 साल के डिंडा 2019-20 सत्र में सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने के बाद इस सत्र की शुरुआत में गोवा से जुड़ गए थे।
गोवा के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मुकाबले खेले लेकिन बाद में महसूस किया कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है।डिंडा ने ईडन गार्डन्स में मीडिया से बात करते हुए कहा आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।मैंने बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट संघ को इस संबंध में ईमेल भेज दिया है।
डिंडा ने बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद दिया जिन्होंने 2005-06 सत्र में लोगों के खिलाफ जाकर पुणो में महाराष्ट्र के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को पदार्पण का मौका दिया था। डिंडा ने 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट हासिल किए और वह बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर उत्पल चटर्जी के बाद बंगाल के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।