हिन्दी बोलने वाला कोच चाहता है BCCI : अनुराग

anurag-thakur

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन जारी कर दिया इनमें हिन्दी बोलने वाले को प्राथमिकता देने की बात कही गयी है.बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने 22 मई को घोषणा की थी कि बोर्ड इस पद को भरने के लिये विज्ञापन जारी करेगा और आज उसने आखिर में इसे जारी कर दिया.  इसमें नौ सूत्री मानदंड भी दिये गये हैं और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दस जून ही है जैसे कि ठाकुर ने 22 मई को बताया था.

इसमें जो शत्रें दी गयी हैं उनमें छठे नंबर पर लिखा गया है, ”एक अंतरराष्ट्रीय टीम के कोच का संवादकौशल में दक्ष होना अनिवार्य है. इसके अलावा उसका सही संदेश प्रभावी तरीके से संप्रेषित करने और अंग्रेजी में निपणु होना जरूरी है. हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में अपनी बात रखना भी वांछनीय है.बीसीसीआई इसके साथ ही चाहता है कि इस पद के दावेदार ने ‘आईसीसी कि किसी भी अन्य सदस्य देश की क्रिकेट टीम, प्रथम श्रेणीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलतापूर्वक कोचिंग दी हो.

सर्कुलर में कहा गया है, ”यह भी प्राथमिकता है कि उम्मीद्वार को किसी भी पूर्ण कालिक सदस्य द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र या मूल्यांकन कार्यक्रम के जरिये क्वालीफाईड होना चाहिए और उसके पास वर्तमान में वैध प्रमाणपत्र हो.यह पता चला है कि विश्व टी20 तक टीम निदेशक रहे रवि शास्त्री अपने सहयोगी स्टाफ जिसमें संजय बांगड़ और भरत अरूण शामिल हैं, के साथ आवेदन करेंगे.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *