बीसीसीआई ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की फिल्म को लेकर फुटेज में डिस्काउंट देने से मना कर दिया है।हालांकि बीसीसीआई 3:50 मिनट के वीडियो को मुफ्त में देने को राजी है लेकिन बाकी फुटेज पर किसी तरह की रियायत नहीं देना चाहता। बता दें कि इससे पहले भी एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए टीम के निर्माता को एक करोड़ रुपए देने पड़े थे।
बीसीसीआई किसी भी वीडियो को प्रति सेकेंड के हिसाब से देता है। वीडियो की कीमत उसकी इंपोर्टेंस के मुताबिक तय होती है।बता दें कि फिल्म सचिन -अ बिलियन ड्रीम्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में आपको सचिन तेंदुलकर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आएंगे। देखना यह होगा कि क्या धोनी फिल्म में भी नजर आते हैं।
ट्रेलर को यूट्यूब चैनल 200 नॉट आउट से रिलीज किया गया है। फिल्म सचिन तेंदुलकर की बायोपिक है तो जाहिर तौर पर इसमें सचिन तेंदुलकर की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे जो शायद आपके जेहन में सचिन के बारे में रहे होंगे। महेंद्र सिंह धोनी के बाद यह किसी दिग्गज भारतीय क्रिकेटर पर हाल में बनी दूसरी बायोपिक है।
धोनी की बायोपिक में जहां सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई थी वहीं इस फिल्म सचिन खुद एक्ट करते नजर आएंगे।फिल्म का प्रोडक्शन किया है भागचंदका ने। फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म मराठी, हिंदी, अंग्रेजी तमिल और तेलुगू भाषाओं में देखने को मिलेगी। फिल्म में आपको सचिन की निजी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे दृष्य भी देखने को मिलेंगे जो इससे पहले कभी भी दुनिया के सामने नहीं आए हैं।