भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 दिसंबर को गांगुली को हल्का बुखार था और सोमवार शाम (27 दिसंबर) को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गांगुली का इस साल की शुरुआत में हृदय की बीमारी का इलाज किया गया था, उनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पारिवारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होना एक एहतियाती कदम है और इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।
49 वर्षीय क्रिकेटर को पहले से मौजूद हृदय की बीमारी की स्थिति के कारण चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा घर पर आइसोलेट नहीं करने की सलाह दी गई थी।गांगुली को कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल की शुरूआत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज गांगुली को इस साल जनवरी में सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी दो एंजियोप्लास्टी हुई थी।