पाक अंपायर रऊफ पर लगा 5 साल का प्रतिबन्ध

asad-rauf

आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोपी असद रऊफ को बीसीसीआई ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। अब पांच साल के लिए वो बीसीसीआई के किसी भी इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। बोर्ड की मीटिंग शुक्रवार को मुंबई में हुई। डिसिप्लिनरी कमेटी में बीसीसीआई प्रेसिडेंट के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल हैं। 

बीसीसीआई ने अपने फैसले में कहा है कि रऊफ ने एंटी करप्शन कोड 2.2.2, 2.3.2, 2.3.3 और 2.4.1 को फॉलो नहीं किया। इसलिए उन पर पांच साल का बैन लगाया गया।बता दें कि इसी मामले में अजीत चंदीला को करप्शन और बदसलूकी का दोषी पाया गया था। उन पर बीसीसीआई ने लाइफटाइम बैन लगाया।हिकेन शाह को भी एंटी करप्शन कोड फॉलो न करने का दोषी पाया गया है। उन पर पांच साल का बैन लगाया गया है। श्रीसंथ भी फिक्सिंग के आरोपी हैं।

रऊफ सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने जवाब भेजा था। वे जांच के तरीके से खुश नहीं थे। रऊफ ने खुद को बेगुनाह बताया था। उसके बाद वे कभी भारत दौरे पर नहीं आए।उनकी मांग को डिसिप्लिनरी कमेटी ने खारिज करते हुए लिखित बयान देने के लिए आखिरी मौका दिया था।उन्हें 9 फरवरी, 2016 तक सभी डॉक्युमेंट्स फाइल करने थे।

आईपीएल सीजन 6 के दौरान दिल्ली पुलिस ने मुंबई से क्रिकेटर एस. श्रीसंथ सहित राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक, 2013 में मुंबई में राजस्थान रॉयल्स v मुंबई इंडियंस, 5 मई को जयपुर में हुए राजस्थान रॉयल्स vs पुणे वॉरियर्स, और 9 मई को मोहाली में हुए राजस्थान रॉयल्स v किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी।वहीं, आईपीएल-8 में शाह ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी (जो आईपीएल भी खेलता है) से फिक्सिंग के लिए कॉन्टैक्ट किया था। उस खिलाड़ी ने इसकी जानकारी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को दी थी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *