श्रीलंका के खिलाफ भारत ने वनडे, टी-20 के लिए टीम इंडिया का किया एलान

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और 1 टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। 15 मेंबर्स की टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह को जगह नहीं मिली है। वहीं, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है। कुलदीप यादव को वापसी का मौका मिला है। मुंबई के पेस बॉलर शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

वनडे सीरीज 20 अगस्त को शुरू होगी। दूसरा मैच 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा।सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके. प्रसाद टीम इंडिया की परफॉर्मेंस मॉनिटर करने श्रीलंका में ही हैं। एक सिलेक्टर देवांग गांधी टीम इंडिया-ए की परफॉर्मेंस देखने के लिए साउथ अफ्रीका में हैं।

इसलिए टीम सिलेक्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इसमें सरनदीप सिंह भी शामिल रहे।विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल. राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एमएस. धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर।

श्रीलंका टूर खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ घर में खेलना है। इसके बाद, श्रीलंका के साथ भारत में टेस्ट सीरीज होगी। फिर टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका टूर पर जाएगी।इस वजह से सिलेक्टर्स चाहते हैं कि अच्छा खेल रहे कुछ प्लेयर्स को आराम दिया जाए, ताकि आने वाली सीरीज में उनकी फिटनेस बरकरार रहे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *