Ab Bolega India!

वर्ल्ड कप में हार के बाद बांग्लादेश बोर्ड ने कोच स्टीव रोड्स को पद से हटाया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने जगह बनाई लेकिन दूसरी टीमों ने खराब प्रदर्शन किया और वो खिताब की रेस से ही बाहर हो गईं.

जो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हुई हैं और अब उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बर्खास्तगी की पहली खबर आई है बांग्लादेशी टीम के खेमे से जिसने अपने कोच स्टीव रोड्स को पद से हटा दिया है.

स्टीव रोड्स का कॉन्ट्रैक्ट 2 साल का था लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप में टीम के परफॉर्मेंस को देखने के बाद उन्हें हटाने का फैसला किया. आपको बता दें बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर रही.

उसने 9 में से 5 मैच गंवाए, 3 में उसे जीत मिली जबकि एक मैच बारिश के चलते धुल गया. टीम ने भले ही बेहद खराब प्रदर्शन किया लेकिन उसके ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शानदार खेल दिखाया. शाकिब ने 8 मैचों में 606 रन बनाए और 11 विकेट भी झटके.

Exit mobile version