बांग्लादेश ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रन का लक्ष्य दिया। इसे बांग्लादेशी टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
वर्ल्ड कप में विंडीज के खिलाफ यह उसकी पहली जीत है। इससे पहले वह तीन मुकाबले हार गया था। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसी के खिलाफ 245 रन का लक्ष्य हासिल किया था।वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए थे। उसके लिए शाई होप ने 96, इविन लेविस ने 70 और शिमरॉन हेटमायर ने 50 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 124 रन की पारी खेली। वहीं, लिटन दास ने 94 और तमीम इकबाल ने 48 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। उसने अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। बांग्लादेश 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 322 रन का बनाकर ही जीता था। सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पास है।
उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 में 329 रन बनाए थे। बांग्लादेश इससे पहले टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है। वेस्टइंडीज पर उसकी यह लगातार पांचवीं जीत है। वह पिछली बार 11 दिसंबर 2018 को 4 विकेट के अंतर से हारा था।
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के 5 मैच में 5 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गया। वहीं, वेस्टइंडीज की पांच मैच में यह तीसरी हार है। उसके सिर्फ 3 अंक हैं।
वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गया।शाकिब और लिटन ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 189 रन की साझेदारी की। शाकिब ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए। वहीं, लिटन ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए।
बल्ले के साथ-साथ शाकिब ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट लिए। शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।शाकिब ने टूर्नामेंट में दूसरा और कुल 9वां शतक लगाया।
उन्होंने लगातार चौथे मैच में 50+ स्कोर किया। इस दौरान शाकिब ने वनडे में अपने छह हजार रन पूरे कर लिए। वे इस आंकड़े तक 190 पारियों में पहुंचे। इस मामले में शाकिब ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की।
हेटमायर ने 25 गेंद पर अर्धशतक लगाया। वे मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए। हेटमायर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने होप के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। इससे पहले इविन लेविस 70 रन बनाकर आउट हुए।
शाकिब की गेंद शब्बीर रहमान ने उनका कैच लिया। लेविस ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। निकोलस पूरन 30 गेंद पर 25 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान जेसन होल्डर ने 15 गेंद पर 33 और डैरेन ब्रावो ने 15 गेंद पर 19 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे ओवर में खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें सैफुद्दीन ने विकेटकीपर मुशफिकुर के हाथों कैच कराया। आंद्रे रसेल खाता खोले बगैर मुस्तफिजुर की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले बांग्लादेश ने टीम में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद मिथुन की जगह लिटन दास को टीम में शामिल किया। वहीं, वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव किया। उसने कार्लोस ब्रैथवेट की जगह डैरेन ब्रावो को टीम में लिया।