बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में पारी और 184 से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 213 रन के स्कोर पर सिमट गई। शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।
ताइजुल इस्लाम ने तीन और शाकिब अल हसन और नईम इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया। यह बांग्लादेश की वेस्टइंडीज पर 16 साल में सबसे बड़ी और कुल चौथी टेस्ट जीत है।बांग्लादेश ने पहली बार वेस्टइंडीज को पारी के अंतर से हराया है।
मेहदी हसन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में सात विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन पहली पारी में स्कोर 5 विकेट पर 75 रन से आगे खेलना शुरू किया।
उसकी पहली पारी 111 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर 397 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन कराने का फैसला किया था।बांग्लादेश के लिए सीरीज में विपक्षी टीम के सभी 40 विकेट उसके स्पिनर्स ने लिए।
पहले टेस्ट में ताजुल इस्लाम ने सात और नईम हसन और शाकिब अल हसन ने पांच-पांच विकेट लिए थे। मेहदी हसन ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 64 रन से जीता था। दूसरे टेस्ट में मेहदी ने 12, शाकिब ने चार, ताजुल इस्लाम ने तीन और नईम हसन ने एक विकेट लिए थे।