बॉल टैंपरिंग विवाद को लेकर पहली बार क्रिकेटर बेनक्रॉफ्ट ने किया खुलासा

बॉल टैम्परिंग में 9 महीने का प्रतिबंध झेल रहे कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने विवाद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। बैनक्रॉफ्ट ने पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए उकसाया था।

बेनक्रॉफ्ट के मुताबिक उन्होंने वॉर्नर की बात सिर्फ इसलिए मान ली क्योंकि वे बेहतर ढंग से टीम के साथ जुड़ना चाहते थे।इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बेनक्रॉफ्ट कैमरे पर गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए थे।

इसके बाद जांच में उनके साथ टीम के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को टेम्पिरंग की साजिश करने का दोषी पाया गया। स्मिथ और वॉर्नर पर जांच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 साल का बैन लगा दिया था।

वहीं, बेनक्रॉफ्ट को भी 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया गया।इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में बेनक्रॉफ्ट ने कहा उस वक्त मैच में टीम की स्थिति को देखते हुए डेविड ने गेंद से छेड़छाड़ के लिए कहा और उस वक्त मुझे कुछ नहीं सूझा, क्योंकि मैं टीम में अपनी अहमियत बनाना चाहता था।

यह फैसला पूरी तरह मेरी अहमियत से जुड़ा था। आप उम्मीद करते हैं कि टीम के साथ जुड़ना आपको इज्जत दिलाता है, लेकिन इस एक गलती की वजह से मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ी।बेनक्रॉफ्ट के मुताबिक उन्हें लगा कि अगर वे टीम के प्लान के हिसाब से नहीं चलेंगे तो यह गलत होगा।

इससे हमारे मैच जीतने की संभावना पर असर पड़ता। लेकिन आखिर में सीनियरों को खुश करने का दबाव भारी पड़ गया।वहीं, स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि उनके पास इस घटना को रोकने का मौका था, लेकिन वह अनजान बनते हुए आगे बढ़ गए।

स्मिथ ने कहा था- मैं इस बारे में जानना नहीं चाहता था, इसलिए आगे बढ़ गया। मेरे पास मौका था कि इस तरह की चीज होने से रोक सकता था। यह मेरे नेतृत्व की विफलता थी।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *