Ab Bolega India!

चोट के कारण पैट कमिंस बांग्लादेश दौरे से हटे

Pat_Cummins_B

पैट कमिंस पीठ की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ नौ अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्टों की सीरीज से बाहर हो गये हैं.अपने करियर में चोटों के कारण लगातार प्रभावित रहने वाले कमिंस का दौरे से पहले ही बाहर हो जाना आस्ट्रेलियाई टीम के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है. वर्ष 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमा टेस्ट के बाद से ही कमिंस लगातार चोटों के कारण अस्थिर रहे हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने गुरूवार को एक बयान में बताया कि क¨मस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बंगलादेश दौरे का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बीक्ले ने कहा‘‘ पैट बंगलादेश टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और अब उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा.’’ कमिंस की जगह तेज गेंदबाजी आलराउंडर जेम्स फाकनर को टीम में शामिल किया गया है जो दो टेस्टों की सीरीज में हिस्सा लेंगे.तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे दौरे में आस्ट्रेलियाई टीम फातुल्ला में तीन से पांच अक्टूबर तक बंगलादेश एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. इसके बाद पहला टेस्ट चटगांव में नौ से 13 और दूसरा टेस्ट ढाका में 17 से 21 अक्टूबर तक खेला जाएगा.टीम के चयनकर्ता रॉड मार्श ने भी इस स्थिति पर दुख जताया है. उन्होंने कहा‘‘ पैट काफी युवा खिलाड़ी हैं और उनका इस तरह टीम से बाहर हो जाना दुखद है.

Exit mobile version