ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिस लिन की टी20 टीम में हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में आगामी टी20 सीरीज के लिए आरोन फिंच को कप्तान बरकरार रख है. टीम के कप्तान होंगे जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है. तीन टी20 मैचों की सीरीज 24 अक्टूबर से खेली जाएगी. इससे पहले दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.

पहला टेस्ट रविवार से खेला जाएगा. इसमें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पैन संभालेंगे.फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कोच जस्टिन लेंगर ने कहा मैं यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से काफी प्रभावित हूं.

वे शानदार खिलाड़ी हैं और इस समय टी20 क्रिकेट में फॉर्म में चल रहे हैं. 31 साल के फिंच 93 वनडे और 42 टी20 मैच खेल चुके हैं. 27 साल के एलेक्स कारे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 3 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे वनडे में महज 77 और टी20 मैचों में 64 रन बना सके हैं.

साउथ ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाले एलेक्स ने अपनी स्टेट टीम के कप्तान भी नहीं हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तानी सौंपकर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में क्रिस लिन की वापसी हो गई है. 28 साल के क्रिस लिन ने पिछला मैच फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.क्रिस लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम :- आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कारे (कप्तान), एस्टन एगर, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, नाथन लॉयन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैक्डरमट, डियार्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मिचेल स्टार्क, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा.

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम :- टिम पैन (कप्तान), आरोन फिंच, एस्टन एगर, ब्रेंडन डगेट, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, एल. मार्नस, मिचेल मार्श, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, माइकल नेसर, मैट रेनशां, पीटर सिडल, मिचेल स्टार्क.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *