डेविन वार्नर वनडे सीरीज से बाहर हुए

devid-warner

उपकप्तान डेविड वार्नर के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया है और इस कारण वह इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी के बचे मैचों में नहीं खेल सकेंगे। वार्नर की जगह टीम में एरोन फिंच को शामिल किया गया है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 49 वनडे में 37 के औसत से 1727 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 7 अ‌र्द्धशतक भी शामिल है।

वार्नर को शनिवार को लॉ‌र्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ हुए दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी। वार्नर को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इस मैच में स्टुअर्ट फिन की पहली गेंद पर वार्नर को चोट लगी। टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि वार्नर को पूरी तरह ठीक होने से कम से कम छह सप्ताह लग जाएंगे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …