वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला के लिये एडम ग्रिफिथ को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का अंतरिम गेंदबाजी कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम हिक को सहायक कोच बनाया गया है.तीन से 26 जून तक होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका भी खेलेगी.क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजी कोच ग्रिफिथ और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे के लिये अस्थायी रूप से टीम से जुड़े हैं.
उनके अलावा टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन की जगह जस्टिन लेंगर इस दौरे में मुख्य कोच के रूप में टीम की कमान संभालेंगे. जुलाई और अगस्त में होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले लेहमैन को आराम दिया गया है.अपने कॅरियर में 50 प्रथम श्रेणी मैचों में 691 रन बनाने वाले और 169 विकेट अपने नाम करने वाले ग्रिफिथ इससे पहले आस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
लेहमैन ने इस बारे में कहा, हमें बेहद खुशी है कि ग्रिफिथ हमारे साथ जुड़े हैं और वेस्टइंडीज दौरे के लिये आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बने हैं. वेस्टर्न आस्ट्रेलिया में कुछ बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने एडम की निगरानी में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि उनकी कोचिंग में टीम अच्छा करेगी और कोच तथा खिलाड़यिों का अनुभव शानदार रहेगा.