आट्रेलिया और न्यूजीलैंड नवंबर में एडिलेड ओवल में पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे। ऐतिहासिक मैच 27 नवंबर से शुरू होगा और यह इस साल गर्मियों में न्यूजीलैंड के आस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा। यह मैच पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गर्मियों में छह टेस्ट मैचों का जो कार्यक्रम जारी किया है यह टेस्ट उसका हिस्सा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट और नये साल में होने वाला मैच भी शामिल है।क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि दिन-रात्रि टेस्ट में प्रशंसकों को तरजीह मिलेगी क्योंकि अधिक दर्शक मैदान पर आ पाएंगे और टेलीविजन पर मैच देख पाएंगे। संभावना है कि एडिलेड में टेस्ट दोपहर ढाई बजे शुरू होगा और रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा।