स्टीव स्मिथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर चुने गए जबकि भारतीयों की झोली खाली रही। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाड़ी बन गए जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), मिशेल जानसन (2009 और 2014), माइकल क्लार्क (2013) यह ट्रॉफी जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।
इनके अलावा राहुल द्रविड़ (2004) , एंड्रयू फ्लिंटाफ और जाक कैलिस (2005), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), सचिन तेंदुलकर (2010) , जोनाथन ट्राट (2011) और कुमार संगकारा (2012) यह ट्रॉफी पा चुके हैं।स्मिथ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। वह द्रविड़ (2004), कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013) और जानसन (2014) के बाद एक ही साल में दो पुरस्कार पाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए। दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया ।
18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 की वोटिंग अवधि के दौरान स्मिथ ने टेस्ट में 13 मैचों में 82.57 की औसत से 1734 रन बनाये। इसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 26 वनडे में 1249 रन बनाये जिनमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल थे।