दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को तीन दिन में ही 9 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज को 216 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 47 रन 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 5 ओवर में ही बना लिए। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 148 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 216 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 170 रनों की बढ़त
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 170 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्ट इंडीज ने दूसरी पारी में शेन डोवरिच (70) और मर्लोन सैमुअल्स (74) की पारियों की बदौलत 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। मिडिल ऑर्डर के इन दोनों बैट्समैन ने चौथे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप कर विंडीज को पारी की हार से बचा लिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बैट्समैन टिककर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना नहीं कर सका। टीम के छह खिलाड़ी तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
स्टार्क ने सबसे अधिक चार विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट जबकि मिचेल जॉनसन, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को दो-दो सफलता मिली। इसके बाद जीत के लिए आवश्यक 47 रनों को ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों शॉन मार्श (नाबाद 13) और डेविड वॉर्नर (28 रन) ने आक्रामक खेल दिखाते हुए महज पांच ओवरों में ही हासिल कर लिया। जीत से कुछ देर ही पहले वॉर्नर ने जेरोम टेलर की गेंद पर डैरेन ब्रावो को कैच थमा दिया। तीसरे नंबर पर आए स्टीवन स्मिथ ने चौका लगाकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
तीन दिन में गिरे 31 विकेट
यह टेस्ट पूरी तरह से बॉलर्स के नाम रहा जिसमें तीन दिनों में कुल 31 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 130 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले एडम वोगस को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।