तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

david-warner

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम दिन रात्रि क्रिकेट टेस्ट में मजबूत वापसी करते हुए आज यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ा. पहले दो टेस्ट में शिकस्त के बाद टीम में पांच बदलाव के साथ उतरे ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 250 रन पर समेटने के बाद 127 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

पदार्पण कर रहे पीटर हैंड्सकांब नाबाद 01 ने विजय रन बनाया. पदार्पण कर रहे एक अन्य बल्लेबाज मैथ्यू रेनशा ने नाबाद 34 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए दो रन की दरकार थी जब कप्तान स्टीव स्मिथ 40 काइल एबोट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल करने के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 47 और पहली पारी में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा 00 के विकेट भी गंवाए. वार्नर 51 गेंद में 47 रन की पारी खेलने के बाद रेनशा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. ख्वाजा सिर्फ दो गेंद खेलकर तबरेज शमसी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *