ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में भारत को तीन विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने दो टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। घरेलू मैदान पर भारत 7 मैच के बाद हारा। उसे पिछली हार 2017 में न्यूजीलैंड से मिली थी। ओवरऑल बात करें तो भारतीय टीम ने जून 2016 के बाद पहली बार लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मैच गंवाए हैं।

इससे पहले न्यूजलैंड दौरे पर आखिरी टी-20 में भी भारत हार गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 127 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

20वें ओवर में उसे 14 रन चाहिए थे। झाए रिचर्डसन और पैट कमिंस ने टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। यह उनके करियर का छठा अर्धशतक है। उन्होंने डी आर्सी शॉर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।

शॉर्ट ने 37 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ किसी टीम ने पांच साल बाद आखिरी गेंद पर जीत हासिल की है। इससे पहले भारत को 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर हराया था।

इससे पहले टीम इंडिया के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। यह उनके करियर का पांचवां अर्धशतक है। उन्होंने 8 मैच के बाद अर्धशतकीय पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

 करण जौहर के टीवी चैट शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले राहुल को टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने बाद में निलंबन हटा लिया था। उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम में रखा गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था।

कप्तान विराट कोहली ने 24 रन का योगदान दिया। कोहली ने अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन पूरे कर लिए। वे टी-20 में एक टीम के खिलाफ 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *