बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मैच रद्द हो गया है। इस मुकाबले में 183 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे और आसान जीत के करीब थी पर बार-बार बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया। डेविड वॉर्नर(40) और स्टीव स्मिथ (22) नॉटआउट रहे। इससे पहले बांग्लादेश की टीम 44.3 ओवर में 182 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने 95 और शाकिब अल हसन ने 29 रन जोड़े जबकि बाकी सारे बैट्समैन फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने अंतिम 10 ओवरों में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए। जबकि एडम जम्पा ने 2, मोइसिस हेनिरक्स, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और जॉश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इनिंग में सिर्फ 1 विकेट आरोन फिंच के रूप में खोया। 8वें ओवर में रुबेल हुसैन की पांचवीं बॉल पर फिंच LBW आउट हुए।बांग्लादेश को पहला झटका ऑस्ट्रेलियाई पेस बॉलर जॉश हेजलवुड ने दिया। छठे ओवर में हेजलवुड की दूसरी लेंथ बॉल को सौम्य सरकार(3) समझ नहीं सके और उनके बैट से ऐज लगते हुए बॉल सीधे विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों में पहुंची।
वहीं 11वें ओवर में पैट कमिंस की दूसरी बॉल पर इमरुल कायेस(6) आरोन फिंच को आसान कैच थमा बैठे।टीम को तीसरा झटका मुशफिकुर रहीम (9) के रूप मेें लगा। 17वें ओवर में मोइसिस हेनरिक्स की दूसरी बॉल पर मुशफिकुर LBW करार दिए गए। मुशफिकुर ने रिफरल का सहारा नहीं लिया जबकि रीप्ले में उनके बैट से ऐज लगता दिखाई दिया।
30वें ओवर की आखिरी बॉल पर शाकिब अल हसन(29) मैथ्यू वेड की बॉल पर LBW आउट हुए।बांग्लादेश को 5वां झटका लेग स्पिनर एडम जम्पा ने दिया। जम्पा को 35वां ओवर करने का मौका मिला और उन्होंने दूसरी ही बॉल पर शब्बीर रहमान (8) को अपना शिकार बनाया। जम्पा ने 37वें ओवर में महमूदुल्लाह(8) को क्लीन बोल्ड किया।
इसके बाद मिशेल स्टार्क ने 43वें ओवर में मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन और तमीम इकबाल को आउट किया, तो वहीं 45वें ओवर में उन्होंने मेंहदी हसन को आउट कर बांग्लादेश को ऑलआउट कर दिया।दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुए थे। बांग्लादेश ने मोसद्दीक की जगह ऑफ स्पिनर मेंहदी हसन को शामिल किया था, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जॉन हेस्टिंग्स की जगह लेग स्पिनर एडम जम्पा को टीम में जगह दी थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ये उसका 900वां वनडे इंटरनेशनल मैच था । टीम ने इसमें से 554 मैच जीते हैं जो अबतक किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है। हालांकि टीम बारिश की वजह से 900वां वनडे नहीं जीत सकी।
टीमें इस प्रकार हैं।ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), आरोन फिंच, मोइसिस हेनरिक्स, ग्लैन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जॉन हेस्टिंग्स, एडम जम्पा, जॉश हेजलेवुड।
बांग्लादेश:तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, मेंहदी हसन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।