भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 195 पर आल आउट, भारत का भी 36/1 विकेट गिरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आज कुछ कमाल नहीं कर पाए. वो मिशेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए.

मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उसे इसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. कंगारू सेना महज 195 रन पर ऑल आउट हो गई. इनकी टीम से मार्नस लाबुशेन (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

मार्नस लाबुशेन अपने अर्धशतक से महज 2 रन से चूक गए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया. ये सिराज का पहला टेस्ट विकेट है.अपने अर्धशतक की और बढ़ रहे ट्रेविस हेड 38 रन बनाकर आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार कैच लिया.

स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी है. वो आज बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट चुके हैं. अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया.ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया.

भारत को आज सुबह पहली कामयाबी जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.

इसके अलवा चोटिल मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए मोहम्मद सिराज को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला.भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ऐतिहासिक मैच है. दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन ।

भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *