एशिया कप में भिड़ेंगे भारत – पाकिस्तान

india-and-pak

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल का एलान हो गया है। 24 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। 27 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच मीरपुर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के दौरान मैच हुआ था।वर्ल्ड कप टी-20 2016 में दोनों देशों के बीच 19 मार्च को मैच होगा।वर्ल्ड कप 8 मार्च को शुरू हो रहा है जो कि 3 अप्रैल तक चलेगा।

एशिया कप में पहला मैच इंडिया-बांग्लादेश के बीच होगा।एशिया कप में इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, हांगकांग, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात की टीमें हिस्सा लेंगी।

24 फरवरी- इंडियाvsबांग्लादेश
25 फरवरी- श्रीलंकाvsटीबीडी (टीम का नाम बाद में तय होगा)
26 फरवरी- बांग्लादेशvsटीबीडी
27 फरवरी- इंडियाvsपाकिस्तान
28 फरवरी- बांग्लादेशvsश्रीलंका
29 फरवरी- पाकिस्तान-टीबीडी
1 मार्च- इंडियाvsश्रीलंका
2 मार्च- बांग्लादेशvsपाकिस्तान
3 मार्च इंडियाvsटीबीडी
4 मार्च पाकिस्तानvsश्रीलंका
6 मार्च- फाइनल (शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *