एशिया कप से पहले टीम इंडिया को झटका

DHONI_877849f

एशिया कप के लिये बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में सोमवार को खिंचाव आ गया, जिसके कारण बीसीसीआई ने मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच से पहले पार्थिव पटेल को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया। धोनी यहां टीम के अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में सोमवार को ढाका में अभ्यास सत्र के दौरान खिंचाव आ गया। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने एशिया कप 2016 के लिये उनके बैकअप विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल का चयन किया है। वह जल्द से जल्द ढाका में टीम से जुड़ेंगे।’ 

मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन अभ्यास नहीं किया। टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने कहा, ‘पार्थिव को ऐहतियात के तौर पर टीम में लिया गया है। जहां तक बुमराह का सवाल है तो उसे मौसम में बदलाव के कारण कुछ परेशानी थी और आज विश्राम करने की सलाह दी गई थी।

गुजरात की तरफ से खेलने वाले 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में शतक जड़ा था। पार्थिव ने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने हाल में कहा था कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *