एशिया कप में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 26 रन से हराया

एशिया कप के चौथे मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। शिखर धवन ने 127 रन की पारी खेली। 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन ही बना सकी। डेब्यू मैच में खलील अहमद ने 3 विकेट लिए।

कुलदीप यादव ने अंशुमान रथ को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सातवें विकेट के रूप में मैकेहनी को आउट कर अपना 50वां वनडे विकेट लिया। कुलदीप ने 22वें मैच में ये आंकड़ा छू लिया। उन्होंने अजीत अगरकर के रिकॉर्ड (23 मैच) को तोड़ा।

डेब्यू मैच खेल रहे खलील अहमद ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट के रूप में निजाकत खान को आउट किया। उन्होंने क्रिस्टोफर कॉर्टर और एहसान खान को भी पवेलियन भेजा। युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए।अंशुमान रथ और निजाकत खान ने अपने देश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की। इससे पहले इन्हीं दोनों ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2016 में चौथे विकेट के लिए 170 रन जोड़े थे। निजाकत किसी एसोसिएट टीम की ओर से भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इससे पहले 1998 में केन्या के मॉरिस ओडुम्बे ने 83 रन बनाए थे।धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। उसके बाद धवन ने रायुडू के साथ 116 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 161 रन था, तब रायुडू पवेलियन लौट गए।

चौथे विकेट के लिए धवन और दिनेश कार्तिक के बीच 79 रन की साझेदारी हुई। 240 के स्कोर पर धवन आउट हो गए। उनके बाद 4 बल्लेबाज 42 रन के अंदर आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी शून्य, कार्तिक 33, भुवनेश्वर नौ और शार्दुल ठाकुर ने शून्य रन बनाए।

भारतरोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर।

हॉन्गकॉन्गअंशुमान रथ (कप्तान), निजाकत खान, बाबर हयात, क्रिस्टोफर कार्टर, किंचित शाह, एहसान खान, एजाज खान, स्कॉट मैकेहनी (विकेटकीपर), तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नदीम अहमद।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *