एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हराया

एशिया कप के सुपर 4 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3 रन से हरा दिया। 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर जीत के लिए 8 रन बनाने थे, लेकिन वह 4 रन ही बना सका।

इस हार के साथ ही फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं। बांग्लादेश के महमूदुल्लाह को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 18 रन पर उसके दो विकेट गिर गए थे। नजमुल हुसैन (6 रन) को आफताब आलम और मोहम्मद मिथुन (1) को मुजीब ने पवेलियन भेज दिया था।

लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। लिटन 81 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद छह रन के अंदर शाकिब अल हसन और रहीम भी पवेलियन लौट गए। शाकिब अपना खाता भी नहीं खोल सके।इसके बाद महमूदुल्लाह और इमरूल कायेस ने अर्धशतकीय पारी खेली।

दोनों ने छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, कायेस ने 72 रन की पारी में 6 चौके लगाए।अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही। 26 रन तक इसानुल्लाह जनात (8 रन) और रहमत शाह (1) पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद हश्मतुल्लाह शाहिदी (71) ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद शहजाद के साथ 63 और चौथे विकेट के लिए कप्तान असगर अफगान  के साथ 78 रन की साझेदारी की। शाहदाज (53) ने करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। असगर ने 39 रन की पारी खेली।मुशफिकुर रहीम ने 33 रन की पारी में अपने पांच हजार वनडे रन पूरे कर लिए।

रहीम ऐसा करने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। बांग्लादेश ने दो बदलाव करते हुए इमरूल कायेस और नजमुल इस्लाम को टीम में शामिल किया। नजमुल ने डेब्यू किया। उसने मोसदेक हुसैन और रूबेल हुसैन को टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं अफगानिस्तान ने एक बदलाव करते हुए नजिबुल्लाह की जगह समिउल्लाह शिनवारी को टीम में लिया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *