एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए। दोनों अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद सुरेश रैना भी महज एक रन बनाकर आउट हो गए। तीनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए।
इससके बाद टीम इंडिया के लिए कोहली और युवराज ने मोर्चा संभाला। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत ने 7 ओवर में तीन विकेट खोकर 29 रन बनाए। सात ओवर के बाद विराट ने हाथ खोलकर खेलना शुरू कर दिया और भारत ने 10 ओवर में 50 रन पूरे किए।
विराट ने एक छोर से तेजी से रन जोड़ना जारी रखा। इस बीच कोहली अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। मोहम्मद शामी की गेंद पर विराट एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। विराट ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
विराट कोहली जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 14.1 ओवर में चार विकेट पर 76 रन था। विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही आउट हो गए। तब युवराज का साथ देने आए कप्तान धोनी ने चौका मार कर टीम को जीत दिलाई। भारत ने 15.3 गेदों में ही लक्ष्य पूरा कर लिया। कप्तान धोनी सात रन और युवराज सिंह 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी अपने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब मोहम्मद हाफिज 4 रन बनाकर आशीष नेहरा का शिकार बन गए। इसके बाद चौथे ओवर में शारजील खान (7) को जसप्रीत वूमरा ने स्लिप पर लपकवा दिया। इसके बाद छठे ओवर में खुर्रम मंजूर 10 रन बनाकर रन आउट हो गए।
सातवें ओवर में जहां शोएब मलिक 4 रन बनाकर तो आठवें ओवर में उमर अकमल 3 रन बनाकर चलते बने। आठवें ओवर में ही शाहिद अफरीदी रन आउट हो गए। उन्होंने महज एक रन बनाया। 12वें ओवर में वहाब रियाज 4 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। 16वें ओवर में सरफराज अहमद रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद समी और मोहम्मद आमिर को आउट कर पाक टीम का बिस्तर बांध दिया।
भारत ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। शिखर धवन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे उनका स्थान लेंगे। धवन फिट नहीं हैं। पाकिस्तानी टीम चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है। भारत ने अपने पहले मैच में बुधवार को बांग्लादेश को हराया था। भारत ने मेजबान टीम को 45 रनों से हराकर बेहतरीन आगाज किया था।
पाकिस्तानी टीम पहली बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेट में अपना पहला मैच खेल रही है। टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच में भारत ने बाजी मारी है।