ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से जीत ली. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एेतिहासिक जीत हासिल कर ली है. 303 रन से पीछे चल रही इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में केवल 180 रन पर ही सिमट गई. हालांकि, इसमें जो रूट का संघर्षपूर्ण अर्धशतक शामिल रहा. रूट चौथे दिन के खेल के बाद डायरिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे.
तबियत खराब होने के बावजूद रूट पहले सत्र में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन लंच के बाद वह बल्लेबाजी नहीं कर सके.सुबह चौथे दिन इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 93 रन था. क्रीज पर कप्तान जो रूट और जानी बेयरस्टॉ को मौजूद रहना था, लेकिन रात को रूट को डीहाइड्रेशन के चलते डायरिया और उल्टियां होने लगी.
तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. जिसकी वजह से सुबह पारी की शुरुआत मोईन अली और जॉनी बेयरस्टॉ ने की. बेयरस्टॉ 17 रन के निजी स्कोर पर खेलने उतरे थे.ऑस्ट्रेलिया को दिन की पहली सफलता मोईन अली के रूप में मिली. एक बार फिर नाथन लॉयन ने ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाई और अली को 13 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
इस तरह से नाथन लॉयन ने इस सीरीज में सातवीं बार मोईन अली को आउट किया. उस समय इंग्लैंड आस्ट्रेलिया से 182 रन पीछे थी और उसकी आधी टीम आउट हो चुकी थी.इसके बाद कप्तान जो रूट अपनी पारी पूरी करने वापस आए और अपना अर्धशतक पूरा किया और लंच तक इंग्लैंड का विकेट नहीं गिरने दिया.
लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 144 रन बना लिए थे. रूट 58 जबकि बेयरस्टॉ 38 रन बना कर खेल रहे थे.लंच के बाद जो रूट फिर क्रीज पर नहीं आ सके उनकी जगह टॉम कुरैन बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन तीन ओवर बाद ही पैट कमिंग्स ने बेयरस्टॉ को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया.
बेयरस्टॉ लंच के बाद अपना स्कोर आगे नहीं बढ़ा पाए. फिर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली ही गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर टिम पेन को कैच थामा दिया. फिर जल्दी ही हेजलवुड ने एंडरसन को पेन के हाथों लपकवा कर इंग्लैंड टीम की पारी समेट दी जबकि रूट मैदान में वापस नहीं आ सके. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट मैच भी जीत लिया.