वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से दायर मानहानि के केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद और आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ सुनवाई चलेगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने केजरीवाल और आप पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ आरोप तय किए. केजरीवाल और आप के नेताओं ने कोर्ट में दोषी होने के खिलाफ तर्क दिए. आप नेताओं ने मामले की सुनवाई की मांग की है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 मई तय की है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को मामले में निचली अदालत में पेश होने से छूट दे दी। गौरतलब है कि डीडीसीए और क्रिकेटर से राजनेता बने चेतन चौहान ने आजाद के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है.इसके पहले मानहानि के मामले में वरिष्ठ वकील और भाजपा के पूर्व नेता राम जेठमलानी ने अरुण जेटली से लगातार दो दिन तक पूछताछ की थी. मामले में जेठमलानी केजरीवाल का पक्ष रख रहे हैं.
जेठमलानी ने वित्त मंत्री से 52 सवाल किए. जेठमलानी ने कोर्ट से कहा कि जेटली का मानहानि के केस में कोई दम नहीं है और इसे खारिज किया जाना चाहिए. आप के नेताओं ने पटियाला हाउस अदालत परिसर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को कथित धमकी मिलने का आरोप लगाया है.
आप नेता राघव चड्ढा ने बताया कि मानहानि के एक मामले की सुनवाई के लिए केजरीवाल और संजय सिंह के साथ अदालत परिसर में प्रवेश करते समय उनके पास से गुजरते हुए एक व्यक्ति ने इन नेताओं को जान से मारने की धमकी दी. चड्ढा ने बताया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दायर मानहानि के इस मामले में शनिवार को न्यायाधीश सुमित दास की अदालत में सुनवाई होनी थी. अदालत में पेश होने के लिए जाते समय वकीलों की वेशभूषा में एक व्यक्ति ने उनके पास से गुजरते समय उन्हें जान से मारने की कथित धमकी दी।