Ab Bolega India!

अर्जुन तेंडुलकर के दम पर सुनील गावसकर इलेवन मजबूत स्थिति में

arjun-tendulkar

सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन ने यहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जूनियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट (अंडर-16) में रोहित शर्मा इलेवन के चार विकेट चटकाए हैं। बुधवार को मैच के दूसरे दिन अर्जुन ने 73 रन देकर 4 विकेट लिए। अर्जुन की टीम सुनील गावसकर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 218 रन बनाए थे। इनमें 106 रन अर्जुन के थे।

यह मुकाबला रोहित शर्मा इलेवन बनाम सुनील गावसकर इलेवन के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-16 परोडे ट्रॉफी के तहत खेला जा रहा है। अर्जुन सुनील गावसकर इलेवन की ओर से खेल रहे हैं। चार टीमों के इस टूर्नामेंट का यह आखिरी मैच है। इसमें बाकी दो टीमें सचिन तेंडुलकर और दिलीप वेंगसरकर इलवेन हैं।

अर्जुन का कुछ समय पहले एशेज सीरीज के वक्त इंग्लैंड के बॉलर्स के सामने नेट्‍स पर बैटिंग करने का वीडियो सामने आया था। पाकिस्तान के लीड बॉलर रहे वसीम अकरम ने अर्जुन को बॉलिंग के टिप्स भी दिए थे। अर्जुन ने सितंबर में 42 बॉल पर 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सचिन ने 16 साल की उम्र में भारत के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके रिटायरमेंट के बाद अब फैन्स को अर्जुन से काफी उम्मीदें हैं।

Exit mobile version