अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सेकंड हनीमून साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके हैं। बुधवार रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान अनुष्का ने जंप शूट और ब्लैक जैकेट पहनी हुई हुई थी। वहीं, विराट ने क्रिकेटिंग ट्रैक पैंट पहना था। बता दें कि 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी करने के बाद पहला हनीमून रोम में मनाया था।
हनीमून के बाद विराट 5 जनवरी से होने जा रही सीरीज में इंडियन टीम की कमान संभालेंगे। विराट लगभग एक महीने के अंतराल के बाद टीम से जुड़ेंगे।वहीं, खबर यह भी है कि अनुष्का 5 जनवरी को मुंबई लौटकर डायरेक्टर आनंद एल. राय की फिल्म की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें शाहरुख खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं।
अनुष्का और विराट ने शादी के बाद दो रिसेप्शन दिए। पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज डिप्लोमेट एन्क्लेव में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।वहीं, दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को मुंबई के होटल सेंट रेगिस में हुआ, जिसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे तो वहीं, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सिंह सहवाग और अनिल कुंबले सहित कई क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स भी कपल को बधाई देने पहुंचे थे।