झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोप में अदालत की अवमानना का सामना कर रहे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है.सुप्रीम कोर्ट में मौजूद ठाकुर ने कहा कि उनकी मंशा कभी भी कोई झूठी जानकारी शीर्ष अदालत को देने की नहीं थी.उन्होंने एक हलफनामा दाखिल किया जिसमें उन परिस्थितियों का जिक्र किया जिनके तहत उनके कथन के कारण अवमानना कार्यवाही शुरू की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद सुनवाई 17 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी और ठाकुर को भी उस दिन व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी.जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष ठाकुर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पीएस पटवालिया ने कहा कि मैंने बिना शर्त माफी मांगी है और परिस्थितियों को बयां किया है.