BCCI के नए अध्यक्ष बने अनुराग ठाकुर

anurag-thakur

अनुराग ठाकुर आज बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में सर्वसम्मति से बोर्ड के अध्यक्ष चुने गये जबकि अजय शिर्के को सचिव चुना गया है। ठाकुर इस तरह स्वतंत्रता के बाद सबसे कम उम्र के बीसीसीआई अध्यक्ष बन गए हैं, यह चुनाव ऐसे समय में हुआ जब दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड उतार चढाव के दौर से गुजर रहा है। 41 वर्षीय ठाकुर ने शंशाक मनोहर की जगह ली है जिन्होंने आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने के लिये इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख और व्यवसायी शिर्के उम्मीद के अनुरूप सचिव पद पर चुने गये जो कल ठाकुर के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था।बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने विशेष आम बैठक (एसजीएम) की अध्यक्षता की और इस शीर्ष पद के लिये ठाकुर के नाम की घोषणा की। मनोहर महज 7 महीने के कार्यकाल के बाद बीसीसीआई के इस शीर्ष पद से हट गये जिस कारण दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर क्रिकेट संस्था के नये प्रमुख के चुनाव कराने की जरूरत आन पड़ी।

अपने इस्तीफे के तुंरत बाद ठाकुर ने कल बीसीसीआई अध्यक्ष के नामांकन के लिये सभी छह पूर्वी क्षेत्र इकाईयों के हस्ताक्षर लिये, जिससे उनके बोर्ड के 34वें अध्यक्ष के तौर पर सर्वसम्मति से चुने जाने का रास्ता बना।ठाकुर के साथ एकजुटता दिखाने के लिये सभी छह ईकाइयों (कैब, असम क्रिकेट संघ, त्रिपुरा क्रिकेट संघ, एनसीसी और झारखंड क्रिकेट संघ) ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किये थे। नियमत: सिर्फ एक ईकाई को अध्यक्ष पद के दावेदार को नामित करना था।

ठाकुर ने शनिवार को कैब अध्यक्ष गांगुली, बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी और संभावित सचिव अजय शिर्के की मौजूदगी में नामांकन भरा था। उन्होंने बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा भी दे दिया था। लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद 41 बरस के ठाकुर ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभाले हैं जब उस पर जस्टिस आर एम लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का उस पर दबाव भी होगा। 

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *