Ab Bolega India!

वर्ल्ड ट्वंटी 20 से बाहर हुये मिशेल स्टार्क

mitchell-starc-australia_33

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टखने की चोट के कारण अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप से बाहर हो गये हैं.क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी. स्टार्क के टखने में चोट है और उन्होंने निर्णय किया है कि वह इसकी सर्जरी कराएंगे. ऐसे में उनका विकप में खेलना संभव नहीं होगा. आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सीधे पैर के टखने की हड्डी में काफी समय से चोट थी और उन्हें इसके लिये ऑपरेशन करना होगा. स्टार्क चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं.

टीम के फिजियो डेविड बीक्ले ने कहा‘‘ मिशेल ने गत सप्ताह विशेषज्ञों से मुलाकात की थी ताकि वह अपने टखने की चोट पर सही सलाह ले सकें और बातचीत के बाद डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है. उन्हें पैर में फ्रैक्चर भी है और सर्जरी के बाद ही साफ हो सकेगा कि वह कितने समय बाद मैदान पर वापसी कर सकेंगे. लेकिन फिलहाल लग रहा है कि वह ट्वंटी 20 विकप में संभवत: नहीं खेल सकेंगे.’’

छठा आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप 11 मार्च से तीन अप्रैल तक भारत की मेजबानी में खेला जाना है. वनडे विश्वकप चैंपियन आस्ट्रेलिया ने कभी भी इस प्रारूप में विश्वकप नहीं जीता है. टीम केवल वर्ष 2010 में ही पहली और एकमात्र बार फाइनल तक पहुंची थी जिसमें एसे इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी.

Exit mobile version