टीम इंडिया के इंडीज टूर के लिए अनिल कुंबले ही टीम इंडिया के कोच बने रह सकते हैं, बशर्ते वे इसके लिए तैयार हों। सोमवार को बीसीसीआई की एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के चेयरमैन विनोद राय ने ये पुष्टि की। बता दें कि अभी कुंबले ही टीम इंडिया के कोच हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उनका टर्म खत्म हो रहा था। इस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज जाएगी।
यहां दोनों देशों के बीच 5 वनडे और एक टी20 मैच होना है। सीरीज 23 जून से 9 जुलाई तक चलेगी। राय ने कहा कि टीम इंडिया के अगले महीने तक के वेस्ट इंडीज टूर के लिए अनिल कुंबले ही कोच रहेंगे, लेकिन यदि वो इसके लिए तैयार हैं तो।बता दें कि कुंबले जून, 2016 में टीम इंडिया के कोच बने थे। कुंबले ने दोबारा कोच बनने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था।
इससे पहले 8 जून को लंदन में बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी की इस मामले को लेकर बैठक हुई थी। इसमें सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने मिलकर कुंबले के नाम पर ही मुहर लगाई थी।दरअसल, सीएसी (क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी) ने कोच सिलेक्शन के लिए कुछ और दिनों का वक्त मांगा है। ये पहले से ही माना जा रहा था कि कमेटी कुंबले को ही कोच बनाए जाने के पक्ष में है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली रवि शास्त्री को कोच के रूप में चाहते हैं। कुंबले से पहले शास्त्री ही बतौर डायरेक्टर और कोच टीम इंडिया से जुड़े थे।बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए एप्लिकेशन मंगवाई थीं। इसके लिए लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी समेत 6 लोगों ने अप्लाई किया। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ दो लाइन का आवेदन क्रिकेट बॉडी को भेजा था।
इससे पहले बीसीसीआई एक्टिंग चीफ सीके खन्ना ने लेटर लिखकर नए कोच की सिलेक्शन प्रॉसेस को वेस्ट इंडीज दौरे के खत्म होने तक टालने की सिफारिश की थी।खन्ना ने कहा था टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलेगी, उस दौरान सिलेक्शन प्रॉसेस सही नहीं है। वहीं, आईपीएल प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा था कि जल्दबाजी में नया कोच बनाना सही नहीं है।
पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के विवाद की खबरें आई थीं। इसके बाद, बीसीसीआई की एडमिन कमेटी के अध्यक्ष विनोद राय ने 3 जून को कुंबले से बात की।