वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है.जमैका आब्जर्बर की रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्र डोपिंग रोधी अनुशासन समिति ने रसेल द्वारा मार्च से सितम्बर 2015 के बीच अपने ठिकाने की सही जानकारी न दे पाने के कारण यह फैसला सुनाया.
दो बार विश्व कप (टी-20) जीतने वाली कैरेबियाई टीम के सदस्य रहे रसेल ने इस फैसले पर कोई बयान देने से इंकार कर दिया.रसेल पर लगा प्रतिबंध मंगलवार से शुरू होगा और 30 जनवरी 2018 को खत्म होगा. रसेल हालांकि इस फैसले से काफी आहत नजर आए और अपने आंसू नहीं रोक पाए.
28 साल के रसेल ने 2016 में आयोजित टी-20 विश्व कप जीतने में कैरेबियाई टीम की मदद की थी.विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के नियमों के मुताबिक सभी खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को अपनी स्थानीय डोपिंग रोधी इकाई को एक दिन में कम से कम एक घंटे के ठिकाने की जानकारी देनी होती है. डोप टेस्ट लेने में सुविधा को ध्यान में रखकर नियम बनाया गया है.