Ab Bolega India!

चोटिल मिश्रा की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय टीम में शामिल

कुलदीप यादव को अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.मिश्रा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हुए हैं.

घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले कुलदीप पिछले कुछ सत्र में चयनकर्ताओं की नजर में थे और उन्होंने अपनी रांग उन या बायें हाथ से की गयी गुगली से काफी बल्लेबाजों को परेशान किया.

कुलदीप को इससे पहले एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने अब तक सीनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण नहीं किया है. मिश्रा के लिए यह झटका है जिन्हें अपनी चोट के आकलन के लिए मेडिकल परीक्षणों से गुजरना होगा.कुलदीप प्रथम श्रेणी के 22 मैचों में 81 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Exit mobile version