भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 33 साल के रायुडू ने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने भारत के लिए 45 वनडे और छह टी-20 मैच खेले हैं। रायुडू ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 97 मैचों में 45.56 की औसत से 6151 रन बनाए हैं। इसमें 16 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। 

रायुडू दरअसल अब छोटे प्रारूप वनडे और टी-20 पर ही अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। प्रथम श्रेणी से संन्यास लेने का मतलब है कि वे अब रणजी ट्रॉफी और टेस्ट के लिए कभी उपलब्ध नहीं रहेंगे।इस बीच, हैदराबाद क्रिकेट संघ ने भी पुष्टि की कि हैदराबाद के कप्तान और भारत की वनडे टीम के सदस्य रायुडू ने लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है, जिसमें रणजी ट्रॉफी भी शामिल है।

वे सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।वे छोटे प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में खेलना जारी रखेंगे। रायुडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में शतक बनाया था। इसकी कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने सराहना की थी। कोहली ने उन्हें चौथे नंबर का तगड़ा दावेदार बताया था।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *