आईपीएल-10 की फाइनल फाइट के बाद विनर और रनरअप टीम पर पैसों की बारिश हुई। विनर टीम मुंबई इंडियन्स को 15 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली, जबकि रनरअप रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 10 करोड़ रुपए मिले। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड 47 रन बनाने वाले क्रुणाल पंड्या को मिला, जिसमें उन्हें 5 लाख रुपए दिए गए।
मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 47 रन (38 बॉल) बनाए।130 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।