भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रन पर सिमट गई, वहीं रात भारत के भी 3 विकेट पवेलियन लौट गए। भारत ने पहले दिन 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने 112 रन बनाए थे। भारत इंग्लैंड के स्कोर से 13 रन दूर है। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी और वे 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित ने शानदार 9 चौके जड़े।हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर शुभमन गिल 11 और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला, लेकिन 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट जैक लीच की बॉल पर बोल्ड हो गए। इस तरह विराट 27 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन भारतीय बॉलर अक्षर पटेल का खूब जादू चला।
अक्षर ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अक्षर डे नाइट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट झटके। वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 49 रन देकर आठ विकेट झटके थे।
देवेंद्र डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं। इधर, रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश प्लेयर पसीने पसीने हो गए। अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।