पीसीबी को भारतीय बोर्ड के पीछे नहीं भागने की सलाह देने वाले ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अब अपने सुर बदलते हुए इन दोनों देशों के बीच होने वाली श्रृंखला को ‘एशेज से बड़ी’ करार दिया और कहा कि उनके बीच दिसंबर में सीरीज होनी चाहिए। अफरीदी ने शुक्रवार को पीसीबी को भारतीय बोर्ड के पीछे भागना बंद करने और इसके बजाय अन्य टीमों को आमंत्रित करने की सलाह दी थी लेकिन अब उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘क्रिकेट ने दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में हमेशा सकारात्मक भूमिका निभायी।’
पाकिस्तानी टी20 टीम के कप्तान ने कहा, ‘हमने उन्हें कई बार आमंत्रित किया है लेकिन मैं नहीं जानता कि वे क्या चाहते हैं या उनकी सरकार क्या चाहती है। लेकिन निश्चित तौर पर पाकिस्तान और भारत के बीच श्रृंखला होनी चाहिए क्योंकि यह एशेज से बड़ी है और मैं जानता हूं कि भारतीय लोग हमें खेलते हुए देखना चाहते हैं।’ अफरीदी ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब भारतीय टीम 2004 और 2006 में यहां आयी थी उसका कितना अच्छा स्वागत किया गया था। ऐसा स्वागत कभी किसी टीम का नहीं हुआ। लेकिन यदि वे नहीं खेलना चाहते हैं तो यह कोई मुद्दा नहीं है। हम अच्छी टीमों के खिलाफ खेल सकते हैं।’