14 दिसंबर को टी10 क्रिकेट लीग की जबरदस्त शुरुआत हुई। पखटून्स और मराठा अरेबियन्स टीम के बीच हुए मैच में दो खिलाड़ियों पर सभी की नजरें थीं। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी और भारत के विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग, लेकिन से मुकाबला पूरी तरह से आफरीदी के नाम रहा।
आफरीदी ने टी10 क्रिकेट लीग के अपने पहले ही मैच के पहले ओवर की पहली तीन बॉल पर तीन विकेट झटक लिए। इसके साथ ही वो टी10 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं।
आफरीदी मैच के चौथे ओवर में बॉलिंग करने आए थे। पहली बॉल पर उन्होंने रिली रॉसो को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। दूसरी बॉल पर उन्होंने ड्वेन ब्रावो को आउट किया और तीसरी बॉल पर वीरेंद्र सहवाग को। ये दोनों बैट्समैन पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हुए।
टी10 क्रिकेट लीग का ये दूसरा मैच पखटून्स और मराठा अरेबियन्स टीम के बीच था। मैच में आफरीदी पखटून्स टीम के कप्तान हैं। उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 121 रन बना लिए। जवाब में सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियन्स टीम 97/7 रन बना सकी। आफरीदी की टीम ने ये मैच 25 रन से जीता।
10 ओवर के क्रिकेट मैचों की इस लीग की शुरुआत 14 दिसंबर को हुई। इसमें 6 टीमें हैं। सभी टीमों के बीच फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इसका नाम टेन क्रिकेट लीग है। ये टूर्नामेंट 14 से 17 दिसंबर तक दुबई में खेला जाएगा।